गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में 5 मई दिन रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यू.जी.) 2024 की प्रवेश...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में 5 मई दिन रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यू.जी.) 2024 की प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त एवं तनाव रहित वातावरण में संपन्न हुई। इस केंद्र पर कुल 360 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 345 उपस्थित रहे एवं 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन के द्वारा एक एएसआई एवं चार महिला तथा पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। सभी परीक्षार्थियों को इनोवेटिव एजेंसी द्वारा गठित फ्रिस्किंग दल ने बालक तथा बालिका का अलग-अलग शारीरिक जांच कर बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं अभिलेख सत्यापन कर परीक्षा कक्ष में भेजा। परीक्षार्थियों का प्रवेश 11:00 से 1:30 बजे तक सुनिश्चित कराया गया तथा परीक्षा 2:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 5 :20 में संपन्न हुआ। बीएनटी संत मैरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में परितोष कसौधन, ऐस्टीमेटिंग ऑफिसर,जल संसाधन विभाग, गढ़वा एवं पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर रविकांत प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर, नामधारी कॉलेज, गढ़वा की नियुक्ति की गई थी।इस केंद्र पर केंद्राधीक्षक विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी एवं उपाधीक्षक संजीव रंजन तिवारी थे। परीक्षा केंद्र पर एनटीए के एजेंसी के द्वारा सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, जैमर, थर्मल स्कैनिंग, बायोमैट्रिक अटेंडेंस, वीडियोग्राफी इत्यादि सभी आधुनिक तकनीक की व्यवस्था कर परीक्षा को पारदर्शिता प्रदान किया गया। ज्ञात हो गढ़वा शहर में नीट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में 174, आरके पब्लिक स्कूल सोनपुरवा में 360 एवं बीएनटी संत मैरी स्कूल में 360 परीक्षार्थी मिलाकर कुल 894 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सभी केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक कराया गया। इस परीक्षा के आयोजन के लिए बीपी डीएवी स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार चौबे को सिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया था । उपरोक्त जानकारी देते हुए बीएनटी संत मैरी स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक ने बताया कि एनटीए भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है, जो अखिल भारतीय स्तर के महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करती है तथा अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने में सक्षम है। रविवार को इस संस्था के द्वारा पूरे भारत में नीट (यूजी) 2024 का आयोजन कराया गया। गढ़वा शहर में इस स्तर की परीक्षाओं के लिए केंद्र का बनाया जाना गौरव की बात है।
टिप्पणियाँ