गढ़वा। शहर के राकी मोहल्ला निवासी फार्मासिस्ट वेंकटेश्वर नारायण के 28 वर्षीय पुत्र डॉ अभिषेक कुमार की मौत मंगलवार की रात्रि करीब 9:15 बजे एक...
गढ़वा। शहर के राकी मोहल्ला निवासी फार्मासिस्ट वेंकटेश्वर नारायण के 28 वर्षीय पुत्र डॉ अभिषेक कुमार की मौत मंगलवार की रात्रि करीब 9:15 बजे एक सड़क दुर्घटना में हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव नंदकिशोर श्रीवास्तव ने बुधवार को दी। सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ अभिषेक ने चाइना से डॉक्टरी की डिग्री प्राप्त की थी और पलामू प्रखंड के डाल्टनगंज में रहकर पलामू मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप की भी पढ़ाई लगभग पूरी कर चुके थे। मंगलवार की रात अपने मित्र के साथ स्कूटी पर घूमने निकले थे। रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई, जिससे डॉ अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक डॉ अभिषेक के पार्थिव शरीर को रात 1:00 बजे उनके निवास स्थान गढ़वा लाया गया। बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे दानरो नदी के घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके समस्त परिवार सहित केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हुए। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्या शंकर पांडे, सचिव नंदकिशोर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, सह सचिव सुरेंद्र कश्यप, वीरेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, संतोष मेहता, अमित केसरी, दीपक तिवारी, राम गहन मेहता, विवेक केसरी, डॉ पतंजलि केसरी, डॉ वीरेंद्र कुमार, और डॉ संजय कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
गढ़वा जिले की खबरों को देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ