निदेशक प्रधानाचार्य शिक्षक एवं छात्र ने मिलकर किया वृक्षारोपण गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी एन संत मैरी स्कूल में हरित भारत के ...
निदेशक प्रधानाचार्य शिक्षक एवं छात्र ने मिलकर किया वृक्षारोपण
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी एन संत मैरी स्कूल में हरित भारत के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण बुनियादी ढांचे और आवास की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए पेड़ों की व्यापक कटाई हुई है। इस निरंतर वनों की कटाई के परिणाम स्वरूप महत्वपूर्ण पर्यावरणीय गिरावट आई है, जिससे वायु गुणवत्ता ,जल स्थिरता और जैव विविधता प्रभावित हुई है । शहरी विकास लिए पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ रहा है। इन तमाम समस्याओं पर प्रार्थना सभा के समय बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी विद्यालय परिसर में किया गया। प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा नवीं की छात्रा नव्या प्रीतम व कक्षा दसवीं की छात्रा श्रीजा केसरी और कस्फी जफर के द्वारा वन महोत्सव पर अभिभाषण प्रस्तुत किया गया, जहां इन विद्यार्थियों ने वन महोत्सव जिसका अर्थ पेड़ों का त्यौहार, आशा और कार्रवाई की एक किरण के रूप में उभरता है ,के साथ-साथ कहा कि 1950 में तत्कालीन केंद्रीय कृषि और खाद्य मंत्री श्री के मुंशी द्वारा शुरू किया गया वन महोत्सव एक वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है, जो 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे भारत में मनाया जाता हैl इस कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में आयोजित वृक्षारोपण अभियानों में पौधे लगाए जाते हैंl इस अवसर पर कक्षा छह के आरोही और ग्रुप एवं कक्षा सातवीं के रिया और ग्रुप के द्वारा प्रेरक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कक्षा नवमी की छात्रा लक्ष्मी तिवारी ने कविता के माध्यम से वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा तख्ती पर लिखे स्लोगन एवं बैनर भी प्रस्तुत किए गए ,जो वन संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी से संबंधित थे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर मैं वृक्षारोपण के साथ संपन्न
हुआ, जिसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थी उपस्थितथे। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के शहरी क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम और योजनाओं के माध्यम से विभिन्न पहल की है ,इसी हरित लक्ष्य की प्राप्ति जो के अभिनव प्रयासों के उपलक्ष्य में हम सभी वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि वन महोत्सव मनाने के लिए आमतौर पर स्थानीय पेड़ लगाए जाते हैं ,क्योंकि वह स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ढालने में सक्षम होते हैं और इस प्रकार उनके जीवित रहने की दर अधिक होती है। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के सीसीए इंचार्ज रूपम दुबे, शिक्षिका शुभ्रा पांडे, उप प्रधानाचार्य संजीव रंजन तिवारी युगल किशोर विश्वकर्मा इत्यादि के निर्देशन में हुआ। इस वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
हुआ, जिसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थी उपस्थितथे। प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के शहरी क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम और योजनाओं के माध्यम से विभिन्न पहल की है ,इसी हरित लक्ष्य की प्राप्ति जो के अभिनव प्रयासों के उपलक्ष्य में हम सभी वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि वन महोत्सव मनाने के लिए आमतौर पर स्थानीय पेड़ लगाए जाते हैं ,क्योंकि वह स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ढालने में सक्षम होते हैं और इस प्रकार उनके जीवित रहने की दर अधिक होती है। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के सीसीए इंचार्ज रूपम दुबे, शिक्षिका शुभ्रा पांडे, उप प्रधानाचार्य संजीव रंजन तिवारी युगल किशोर विश्वकर्मा इत्यादि के निर्देशन में हुआ। इस वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ