गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी संत मैरी स्कूल में सत्य और अहिंसा के अनुयायी बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म द...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी संत मैरी स्कूल में सत्य और अहिंसा के अनुयायी बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी एवं प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा दोनों महान विभूतियों के तस्वीर पर पुप्ष अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। तत्पश्चात कक्षा १२ बी के छात्रा पलक एवं अदिति के द्वारा महात्मा गांधी जी का पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम भक्ति गीत को प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार स्पेशल मॉर्निंग असेंबली की अगली कड़ी में विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़कर कर एक संदेशात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वर्ग नवम ए की छात्राओं ( निशा, नव्या, लक्ष्मी, रोमी, खुशी, अंजली, )के द्वारा स्वक्छता अभियान स्किट प्रस्तुत किया गया। कक्षा दसवीं की सुहानी ने कविता पाठ तथा कक्षा बारहवीं की वाणिज्य संकाय की छात्रा ऋषिका ने भाषण के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के ज्ञानात्मक संदेश को अभिव्यक्त किया गया,जिसमे छात्रा ने कहा की गांधी जी शाश्वत नैतिक सिद्धांतों के प्रतीक थे और उन्होंने नैतिकता आधारित आचरण का उपदेश दिया. उनका संघर्ष सबसे कमजोर और सर्वाधिक वांछित लोगों को मजबूत बनाने पर केंद्रित था उनके विचारों ने दुनिया के कई महान व्यक्तित्व को प्रभावित किया, जिन्होंने गांधी जी के आदर्शों को अपने तौर तरीकों में अपनाया. दसवीं की विद्यार्थी परिधि के द्वारा सभी विद्यार्थियों शिक्षक- शिक्षिकाओं को स्वक्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में कक्षा ४,५,एवं ६ के विद्यार्थियों के द्वारा स्वकछता ड्राइव का आयोजन विद्यालय परिसर एवं सोनपुरवा मुहल्ला में चलाया गया,जिसमे बच्चे बैनर , स्वक्छता संदेश युक्त तख्ती ,पोस्टर, से समाज के लोगों को जागरूक करते नजर आएं। इस पावन अवसर पर, विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आइए, हम सत्य अहिंसा प्रेम और पवित्रता के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लें तथा गांधीजी के सपनों के भारत के विचार के साथ देश और समाज के विकास को निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगी भरे जीवन व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों के बीच में संदेश को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के अनुयायी बापू का जीवन पूरी मानवता के लिए एक विशिष्ट संदेश है। उन्होंने हमें शांति और सहयोग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधी जी ने अस्पृश्यता, शिक्षा ,स्वच्छता की कमी और अन्य सामाजिक बुराइयों को मिटाने के मिशन को अपनाया और महिला सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वर्ग दसवीं की छात्रा कृतिका तिवारी एवं वर्ग आठवीं की छात्रा अश्विनी ने संयुक्त रूप से किया।
टिप्पणियाँ