गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी .एन. संत मैरी स्कूल में "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट " के तहत, अपशिष्ट पदार्थों के रचनात्मक और ...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी .एन. संत मैरी स्कूल में "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट " के तहत, अपशिष्ट पदार्थों के रचनात्मक और अभिनव प्रयोग पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा आठवीं तक के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। "बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट" प्रतियोगिता में सभी हाउस से कुल 140 प्रतिभागी शामिल हुए । सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।इन विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां की गई, जिसका उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मक एवं नवाचार का उपयोग करके अपने घर में उपलब्ध अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था, जहां अंतिम उत्पाद में उपयोगिता होनी चाहिए। विद्यार्थियों के द्वारा समाचार पत्र, पुरानी सीडी ,वेडिंग कार्ड प्लास्टिक की बोतलें, रसिया, आइसक्रीम स्टिक, चूड़ियां, जूते के डब्बे आदि आदि सामग्री का उपयोग करके शानदार विचारों का प्रदर्शन किया गया।इन अपशिष्ट पदार्थ का पुनः उपयोग करके विद्यार्थियों के द्वारा पेपर- फ्लावर ,फोटो फ्रेम, फ्लावर -पॉट ,गुलदस्ते, वॉल हैंगर पेन -पेंसिल स्टैंड ,साहित्य अन्य सजावटी सामान तैयार कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया l विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य अपशिष्ट पदार्थ का पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण करके पर्यावरण को संरक्षित करने के बारे में बच्चों के बीच समझ पैदा करना है। विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने नन्हे - मुन्हें हाथ और कल्पनाशील दिमाग ऊर्जा के एक रचनात्मक विस्फोट में, एक साथ आए प्रतिभागियों की सराहना की तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन घर से शुरू होनी चाहिए,क्योंकि हम घर पर पुनः उपयोग और बेकार वस्तुओं से सर्वोत्तम उपयोगी वस्तुओं का निर्माण के साथ साथ पारिस्थितिकी तंत्र को भी संतुलित करने में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन सी.सी. ए. इंचार्ज रूपम दुबे के निर्देशन में किया
टिप्पणियाँ