गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी. संत मैरी स्कूल में अंतर - सदन संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृत श्लोक - वाचन ...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी. संत मैरी स्कूल में अंतर - सदन संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृत श्लोक - वाचन प्रतियोगिता एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक प्रतियोगिता है ,जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आध्यात्मिक जागरूकता और प्राचीन सांस्कृतिक गौरव की भावना को बढ़ावा देना शामिल है । प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथि निर्णायक की भूमिका में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक पद्माकर पाठक, रामनरेश पांडे, निदेशक उमाकांत तिवारी, प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी एवं उप प्राचार्य संजीव रंजन तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया। तत्पश्चात अंतर- सदन संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा -छठी सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव था। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के चार सदन क्रमशः टैगोर सदन, रमन सदन ,खुराना सदन टेरेसा ,टेरेसा सदन के बीच संपन्न हुआ, जिसमें कुल सोलह प्रतिभागी थे।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ,सदाचार, शिष्टाचार, विद्या के महत्व एवं गुरु की महिमा का गुणगान किया । निर्णायकों के द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों पर किया गया ,जिसमें
अभिव्यक्ति की स्पष्टता, उच्चारण, प्रस्तुतीकरण ,भावार्थ एवं समग्र प्रदर्शन शामिल थे। प्रतियोगिता में अतिथि सह निर्णायकों की भूमिका में गोविंद हाई स्कूल ,गढ़वा के सेवानिवृत संस्कृत शिक्षक पदमाकर पाठक एवं देवगाना हाई स्कूल गढ़वा के सेवानिवृत संस्कृत शिक्षक राम नरेश पांडे उपस्थित थे। दोनों निर्णायकों ने निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सदन के प्रतिभागियों के प्रदर्शन का गंभीरता से मूल्यांकन किया तथा अपने अनमोल विचारों से बच्चों के बीच सबसे प्राचीनतम भाषा की महता को अभिव्यक्त किया। प्रतिभागियों के प्रदर्शन के सावधानी पूर्वक मूल्यांकन के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। विजेता टीम का स्थान खुराना हाउस को प्राप्त हुआ, जबकि प्रथम रन अप अप टीम में टेरेसा हाउस ने स्थान बनाया। साथ ही साथ द्वितीय रनर अप टीम में रमन हाउस का का चयन किया गया। इस अंतर सदन श्लोक पाठ प्रतियोगिता में उपस्थित कल 16 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में गोविंद राज सिंह (VIIB ,टैगोर हाउस )एवं शैली कश्यप ( VIII A,खुराना हाउस )ने अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर फोटो प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी के साथ प्रथम स्थान को प्राप्त किया तथा दीक्षा मौर्य (VI B ,रमन हाउस )ने द्वितीय श्रेणी का स्कोर को अपने हक में सुनिश्चित किया इसी प्रकार तृतीय स्थान के रूप में नैंसी वाला (VIIIA, खुराना हाउस) एवं रितिका सिंह ( VIIIA,रमन हाउस) ने उपलब्धि हासिल की।प्रतियोगिता का निर्देशन करते हुए , शिक्षिका सह सी .सी .ए. इंचार्ज रूपम दुबे ने कहा कि विद्यालय का यह आयोजन प्राचीन शास्त्र की गहरी समझ को बढ़ावा देने और दैनिक जीवन में इसके व्यावहारिक अनुप्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण -पत्र भी विद्यालय के द्वारा प्रदान किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीनतम भाषा है, जो सभी भाषाओं की जननी है। इसे देववाणी या सुरभारती भी कहा जाता है तथा सभी टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन सब की प्रशंसा की एवं भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अंतर सदन संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यालय के निदेशक ने प्रतिभागियों की कार्य कुशलता उत्साह व सृजनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृति हमारी समृद्ध और विविध संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और अपनी जड़ों से जुड़े रहना आवश्यक है। प्रतियोगिता का विषय अवलोकन विद्यालय के संस्कृत एवं हिंदी के वरीय शिक्षक युगल किशोर विश्वकर्मा एवं राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया।अवसर पर अंतर -सदन के सभी प्रमुख एवं सदस्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ