तीन राज्यों से मरीज पहुंच रहे गढ़वा के केयर 32 डेंटल क्लीनिक, संतोषजनक इलाज से मरीज खुश. आर्थोडॉन्टिक विशेषज्ञ ने किया 30 से अधिक मरीजों क...
तीन राज्यों से मरीज पहुंच रहे गढ़वा के केयर 32 डेंटल क्लीनिक, संतोषजनक इलाज से मरीज खुश.
आर्थोडॉन्टिक विशेषज्ञ ने किया 30 से अधिक मरीजों का सफल उपचार
गढ़वा।शहर के टंडवा स्थित केयर 32 डेंटल क्लीनिक में हर माह की तरह इस बार भी विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो से आए आर्थोडॉन्टिक स्पेशलिस्ट ने 30 से अधिक मरीजों का सफल उपचार किया। यह शिविर टेढ़े-मेढ़े और बाहर निकले दांतों की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ। मरीजों को न केवल बेहतर परामर्श दिया गया बल्कि आधुनिक तकनीकों से उनका उपचार भी किया गया।इस शिविर में बीडीएस डॉ. सोनाई विश्वास और डॉ. अमित कुमार जयसवाल की अहम भूमिका रही। दोनों चिकित्सकों ने अपने अनुभव और कुशलता से मरीजों को न सिर्फ सही इलाज दिया बल्कि उन्हें मुंह व दांतों की देखभाल के बारे में भी जागरूक किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सुषमा कुमारी और नीतू कुमारी का भी विशेष योगदान रहा।केयर 32 डेंटल क्लीनिक में न केवल गढ़वा जिले के दूरदराज इलाकों से, बल्कि झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से भी मरीज आकर संतोषजनक इलाज प्राप्त कर रहे हैं। दंत चिकित्सकों के कुशल उपचार से मरीजों में खासा उत्साह देखा गया।शिविर में इलाज करवाने वाले मरीजों में गढ़वा जिला, नगर उंटारी, मझिआंव, कांडी, डंडा, डोल, जपला और लातेहार से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मरीजों ने बताया कि यहां का इलाज किफायती और अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित है, जिससे उन्हें बेहतरीन अनुभव मिला।बीडीएस डॉक्टरों ने बताया कि केयर 32 डेंटल क्लीनिक में दांतों से जुड़ी हर समस्या का उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता के साथ इलाज किया जाता है। हमारा उद्देश्य मरीजों को बेहतर मुस्कान देना और उनकी समस्याओं को जड़ से खत्म करना है।गढ़वा जिले में इस तरह के दंत चिकित्सा शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग दांतों की समस्याओं से निजात पा सकें और बेहतरीन इलाज का लाभ उठा सकें।गढ़वा जिले की खबरों को देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ