गढ़वा। प्रतीकात्मकता, प्रेरणा, अनुशासन ,भविष्य के लिए प्रोत्साहन के रूप में शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन. टी संत मैरी स्कूल में कक्षा 12वीं क...
गढ़वा। प्रतीकात्मकता, प्रेरणा, अनुशासन ,भविष्य के लिए प्रोत्साहन के रूप में शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन. टी संत मैरी स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष विदाई समारोह तथा कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। परंपरा एवं संस्कृति के अनुरूप संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों शिक्षागण एवं विशिष्ट अतिथि के स्वागत तथा तिलक के साथ शुरू हुआ। विदाई सह आशीर्वाद समारोह के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को यादों को संजोने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य का निर्धारण करके एकाग्रता के साथ आगे बढ़े ,तो ऐसी कोई मंजिल नहीं जो प्राप्त नहीं हो सकती.
विदाई सह आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन वह स्वर्णिम अवसर है जो जीवन में एक बार ही प्राप्त होता है एवं यह वापस लौटकर दोबारा नहीं आता इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि विद्यार्थी जीवन का सदुपयोग कर अपनी विरासत को श्रेष्ठ स्थान पर ले जाने का कार्य करें। साथ ही साथ उन्होंने अभी कहा कि विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर अपने लक्ष्य का निर्धारण करें। सिर्फ परीक्षा परिणाम की उपलब्धि ही जीवन निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण नहीं है ,बच्चों का सामाजिक विकास भी विद्यार्थियों के दशा दिशा का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम के दौरान कक्षा दसवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय की छात्रा नंदिनी कश्यप के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया ,जिसके माध्यम से स्कूल के कुछ स्वर्णिम पलों को शिक्षकों एवं साथियों के बीच अभिव्यक्त किया गया। फिल्म जगत के महत्वपूर्ण हस्ती मुकेश के द्वारा गया गीत जीना इसी का नाम है कि बेहतरीन प्रस्तुति प्रस्तुत कर, कक्षा 12वीं की छात्रा पलक तिवारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं आतिथ्य को मंत्र मुग्ध कर दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति कक्षा 12वीं के विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया जिसमें समीक्षा कुमारी,नैंसी कुमारी,ईशा कश्यप, शुभ सक्षम एवं दिवाकर कुमार शामिल रहे। तत्पश्चात वर्ग शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा विशिष्ट अभिव्यक्ति के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के एक विभिन्न हिस्सा के रूप में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका उपस्थित विद्यार्थियों ने काफी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्मृति के रूप में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों के साथ सामूहिक छायाचित्र भी लिया गया। मंच संचालन का कार्यक्रम कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं
के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सफल संचालन में विद्यालय सीसीए इंचार्ज रूपम दुबे एवं कार्यक्रम निर्देशिका जय तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के बीच एक दीर्घकालिक यादगार पलों को संजोए रखने के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा तिवारी रेस्ट हाउस के प्रांगण में स्वादिष्ट व्यंजन का विशेष प्रबंध किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व्यंजन का आनंद लिए।
के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सफल संचालन में विद्यालय सीसीए इंचार्ज रूपम दुबे एवं कार्यक्रम निर्देशिका जय तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के बीच एक दीर्घकालिक यादगार पलों को संजोए रखने के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा तिवारी रेस्ट हाउस के प्रांगण में स्वादिष्ट व्यंजन का विशेष प्रबंध किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व्यंजन का आनंद लिए।
टिप्पणियाँ