गढ़वा। डायमंड पाराडाइज पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह एवं शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस...
गढ़वा। डायमंड पाराडाइज पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह एवं शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बिशनपुर प्रखंड की प्रमुख एवं सचिव दीपा कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।समारोह के दौरान मुख्य अतिथि दीपा कुमारी ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और मेहनत एवं समर्पण से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक विजय कुमार गुप्ता एवं सचिव अनीता गुप्ता ने किया। उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का माध्यम है।परीक्षा परिणाम वितरण के बाद विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं आगामी शिक्षण सत्र की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस गोष्ठी में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच खुलकर संवाद हुआ, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान रहा। इसमें सलोनी दुबे, सरला चौबे, कृतिका सिंह, शहीद खान, खुशी कुमारी, श्वेता खुशवाहा, बीरेंद्र चौधरी समेत कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों एवं अभिभावकों को मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। वही ईद के मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में विद्यालय के निर्देशक विजय कुमार गुप्ता ने नोटिस जारी कर सभी को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।नोटिस के अनुसार, विद्यालय 31 मार्च और 1 अप्रैल को पूरी तरह बंद रहेगा, जिससे छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण ईद के उत्सव को अपने परिवार और समाज के साथ हर्षोल्लास से मना सकें। इसके बाद, 2 अप्रैल से विद्यालय पुनः संचालित होगा, जिसकी कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगी।
टिप्पणियाँ