गढ़वा। जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) से एक दिन पूर्व एक महत्वपूर...
गढ़वा। जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) से एक दिन पूर्व एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस प्रेसवार्ता की अध्यक्षता स्वयं सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य मलेरिया उन्मूलन को लेकर आगामी कार्यशाला की तैयारी और जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी साझा करना था।सीएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जिले भर में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। प्रभात फेरी, ग्राम गोष्ठियां, माइकिंग, बैनर-पोस्टर, स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम और समाचार पत्रों के माध्यम से मलेरिया के प्रति लोगों को सजग किया जाएगा।इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी लैब टेक्नीशियन (LT) को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही एएनएम और सहिया कर्मियों को भी प्रशिक्षण देकर गांव-गांव में जाकर मलेरिया के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया है।सीएस डॉ. कुमार ने आम लोगों से अपील की कि मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी (मॉस्किटो नेट) का नियमित प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि जिले में मलेरिया के मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। वर्ष 2023 में जिले में कुल 174 मलेरिया पॉजिटिव केस थे, जो 2024 में घटकर 109 रह गए हैं। वहीं, 2025 के शुरुआती तीन महीनों में यह संख्या और घटकर मात्र 34 पर सिमट गई है।सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया की जांच और इलाज की उत्तम सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मलेरिया से संबंधित कोई भी जांच या इलाज निजी लैब या क्लीनिक में न कराएं। सरकारी अस्पतालों में न सिर्फ सही इलाज मिलता है, बल्कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है।इस अवसर पर महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. विकास कुमार केसरी, वीबीडी (VBD) पदाधिकारी डॉ. पुष्पा सहगल, वीबीडी सलाहकार अरविंद द्विवेदी और एफएलए सतीश कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने मलेरिया उन्मूलन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ