गढ़वा। आज आरपी विमला निकेतन फरठिया में ऐनुअल एग्जामिनेशन 2024- 25 के परीक्षा फल वितरण समारोह के साथ ही साथ साइंस एग्जीबिशन का आय...
गढ़वा। आज आरपी विमला निकेतन फरठिया में ऐनुअल एग्जामिनेशन 2024- 25 के परीक्षा फल वितरण समारोह के साथ ही साथ साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर के.के.तिवारी प्रिंसिपल बीएचएमएस, विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज कुमार डीन बी.टेक. वनांचल कॉलेज गढ़वा थे। इस अवसर पर पूर्व मुखिया अलाउद्दीन अंसारी, सरफराज अंसारी, अनिल मेहता, राजू विश्वकर्मा, नसीमुद्दीन हक, कुदुस अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, नूर आलम, दीपक चौधरी, राम मूरत राम, चंदन गुप्ता तथा बड़ी संख्या में बच्चों की माताएं और अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट का प्रदर्शन किया जिसमें नेहाल राजा के रेन वाटर हार्वेस्टिंग को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार विकास कुमार को कुलर के लिए द्वितीय और आनंद कुमार को सुंदर हीटर बनाने पर तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। इसके अलावा रितेश कुमार ने एयर पॉल्यूशन पर अपना प्रदर्शन किया ।रोहित कुमार ने रोबोट, खुशनुमा प्रवीण ने ह्यूमन हार्ट, हिमानी कुमारी ने रेस्पिरेटरी सिस्टम, राधिका कुमारी डे-नाइट सिस्टम,संजार नवाज ने सीजंस ,साइस्ता नाज ने वाटर साइकिल ,शिवम कुमार ने कंप्यूटर, रिशु कुमार ने सोलर लैंप तथा अन्य कई छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों का रिजल्ट भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें नर्सरी क्लास में प्रथम नवाज हसन द्वितीय वान्या कुमारी और तृतीय आफिया निगार ,इसी प्रकार एलकेजी में आरीश रजाअंसारी, मो. मुराद अंसारी ,प्रिंस कुमार ,यूकेजी में बादल केरकटा, आरजू देवनाथ, फैजान राजा, कक्षा वन में शिवम चौधरी, वैष्णवी केसरी, शहनाज नवाज, कक्षा 2 में शाइस्ता नाज, राधिका कुमारी ,नसरीन बानो, कक्षा 3 में हिमानी कुमारी, मुस्कान खातून, रितेश कुमार, कक्षा 4 में सुप्रिया कुमारी, रेहान राजा, विकास कुमार,कक्षा 5 में अहम कुमार यादव, रोशन कुमार, अफसर अंसारी, कक्षा 6 में वारिस राजा, नेहाल राजा ,नाजीस अंसारी, कक्षा 7 में सादिक अंसारी, अजीत कुमार, रोहन कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय हुए। इन बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही साथ स्कूल टॉपर के रूप में आरिश राजा अंसारी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर केके तिवारी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि फरठिया जैसे पिछड़े क्षेत्र में बच्चों में इतनी प्रतिभा को निखारना कोई छोटी बात नहीं है। निदेशक सुशील केसरी ने बच्चों और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यालय निरंतर बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। डॉक्टर पंकज कुमार ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए इन सब को अपनी तरफ से पुरस्कृत करने की बात कही। अलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि फरठियार में कम आए वाले अभिभावक के लिए आरपी विमला निकेतन वरदान साबित हो रहा है। यह दिनानुद्दीन प्रगति की ओर अक्सर है।सरफराज अंसारी तथा अन्य अभिभावकों ने बच्चों के विकास पर संतोष जताया। अंत में प्राचार्य अनिरुद्ध केसरी ने आए हुए अभिभावकों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ