गढ़वा। सत्य सनातन संघ, हूर के तत्वावधान में श्री रामनवमी एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा ...
गढ़वा। सत्य सनातन संघ, हूर के तत्वावधान में श्री रामनवमी एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान संगीतमय माहौल में आचार्य आशीष वैद्य एवं चार अन्य विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। मंत्रों के सुमधुर उच्चारण से संपूर्ण हूर मध्या क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है।इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त आरती एवं पूजन में सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत इस महोत्सव में वृंदावन से विशेष रूप से आमंत्रित रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन भी किया जा रहा है, जिससे भक्तों को प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का सुअवसर मिल रहा है।आज चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस की संध्या को गढ़वा के युवा प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश कुमार पाल ने रामलीला मंच पर उपस्थित होकर राम दरबार की आरती की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में धार्मिक जागरूकता बढ़ती है और यह हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने आचार्य आशीष वैद्य का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही, सत्य सनातन संघ के सभी पदाधिकारियों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन की सफलता सुनिश्चित की। इस पावन अवसर पर सत्य सनातन संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी, शैलेश तिवारी, विकास तिवारी, बिट्टू, राजू चौबे, राजन चौबे सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे। भक्ति, श्रद्धा और आस्था से सराबोर यह आयोजन पूरे क्षेत्र में धार्मिक उमंग और ऊर्जा का संचार कर रहा है।
टिप्पणियाँ