गढ़वा। शहर के मझिआंव रोड पर सोमवार को सड़क किनारे किए गए अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए एक बड़ा संयुक्त अभियान चलाया...
गढ़वा। शहर के मझिआंव रोड पर सोमवार को सड़क किनारे किए गए अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए एक बड़ा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने किया। नगर परिषद की टीम और पुलिस बल के सहयोग से सड़क पर बने अवैध ढांचों और फैले सामान को हटाया गया और जब्त किया गया।अभियान के दौरान अधिकारियों ने सड़क पर रखे गए मुर्गी फार्म के दरबे, वेल्डिंग वर्क के दरवाजे, साइन बोर्ड समेत अन्य सामानों को हटवाया। इसके अलावा दो स्थायी निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया। इनमें एक ट्रैक्टर शोरूम और एक बीज भंडार की संरचनाएं शामिल थीं। इन सभी ढांचों को तोड़कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया।एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने सामान को सड़क की दोनों ओर बनी नालियों के भीतर सीमित रखें और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो जिम्मेदार व्यक्तियों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में अंचल अधिकारी (सीओ) सफी आलम, नगर प्रबंधक ओमकार यादव और पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सके।प्रशासन द्वारा चलाए गए इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संदेश गया है कि अब सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गढ़वा प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर को सुव्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ