गढ़वा। आज दिन बुधवार को डीएवीमॉडल स्कूल गढ़वा में समारोह पूर्वक परीक्षा फल प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर निदेशक सुशील कुमार केसरी...
गढ़वा। आज दिन बुधवार को डीएवीमॉडल स्कूल गढ़वा में समारोह पूर्वक परीक्षा फल प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर निदेशक सुशील कुमार केसरी , प्राचार्य गुलाम सरवर ,अंजनी कुमार सिंह ,ओम प्रकाश शर्मा, आरती देवी, कोमल केसरी, तान्या कुमारी, विवेक कुमार केसरी, अली राजा ,प्रभाकर कुमार, भास्कर कुमार ,सुरेश प्रसाद एवं तेजस कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे जिनमें सोनम कुमारी, फिर्दोष रानी, मधु कुमारी, बबीता देवी ,सुनीता देवी, एनिमा गुप्ता ,रीमा कुमारी, सुधा कुमारी, निधि कश्यप, मंजू देवी आदि ने अपने बच्चों के साथ परीक्षा फल ग्रहण किये।इस अवसर पर रागिनी कुमारी, सलोनी कुमारी, सोनाली कुमारी, आशा कुमारी, पलक सोनी, पायल कुमारी ने वेलकम सोंग और वेलकम डांस प्रस्तुत किये। अंशी कुमारी, सिफत नाज, अनन्या कुमारी, इसिका रानी, लक्ष्मी कुमारी, सिद्धि कुमारी, सुरुचि कुमारी ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर नर्सरी कक्षा में अदीरा खान, मोहम्मद उज्जैर हसन, अर्पित कुमार, यूकेजी में अंकन पात्रा, असद राजा, आशीर्वाद कुमार कक्षा वन में इसिका राज, पूजा कुमारी, कनक कुमारी कक्षा 2 में अभिनव केसरी, सिद्दीका केसरी, अब्दुल माजीद हसन कक्षा 3 में वैभव राज, अंकन पात्रा, मोहम्मद सारीक हसन कक्षा 4 में उपासना गोस्वामी ,नंदनी कुमारी ,मोहम्मद हारिस हसन कक्षा 5 में अनमोल कुमार, जेब जाफरी ,अराधना कुमारी कक्षा सिक्स में सत्यम कुमार, शिवम कुमार ,रागिनी कुमारी कक्षा 7 में दीक्षा कुमारी, अमित कुमार ,अयान आलम ने क्रमशः अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें निदेशक सुशील केसरी एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक सुशील केशरी ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह बच्चों पर विशेष निगरानी करें और उन्हें फास्ट फूड से बचावे तथा घर का बना हुआ खाना दें। खानपान और सोने उठने की प्रक्रिया सही रहने पर बच्चों का मानसिक विकास बहुत अच्छा होता है। इस अवसर पर अभिभावक विवेक कुमार ने विद्यालय के प्रयास को काफी सराहनीय बताया।प्राचार्य गुलाम सरवर ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ