गढ़वा। शांति निवास हाई स्कूल, गढ़वा के लिए सोमवार का दिन बेहद गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय की पूर्व छात्रा और हाल ही में UPSC में चय...
गढ़वा। शांति निवास हाई स्कूल, गढ़वा के लिए सोमवार का दिन बेहद गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय की पूर्व छात्रा और हाल ही में UPSC में चयनित छाया कुमारी के सम्मान में विद्यालय परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक, छात्र, अभिभावक और विशिष्ट अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची छाया कुमारी ने स्कूल परिसर में कदम रखते ही भावुकता भरे शब्दों में कहा,करीब "10 साल बाद एक बार फिर अपने स्कूल आकर बेहद अच्छा लग रहा है। यहां की हर एक याद फिर से ताजा हो गई है।" उन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी कड़ी मेहनत को अपनी सफलता का सबसे बड़ा कारण बताया।छाया ने कहा, "मेरे गुरुजनों ने जो शिक्षा और संस्कार दिए, उन्हीं की बदौलत आज मैं अपने सपनों को साकार कर पाई हूं। आज अपने शिक्षकों के हाथों सम्मानित होकर मैं गर्व और आभार से भर गई हूं।"छाया कुमारी ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "सफलता के लिए तीन चीजें सबसे ज़रूरी हैं — मेहनत, धैर्य और समर्पण।"उन्होंने बताया कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में उन्हें भी कई बार असफलता का सामना करना पड़ा। चार बार नाकाम होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अंततः पाँचवें प्रयास में सफलता अर्जित की। छाया ने कहा, "आत्मविश्वास और लगातार मेहनत ही असली ताकत है। अगर हम ठान लें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।"उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, "मैं भी कभी आप सभी की तरह यहीं बैठा करती थी। समय के साथ मेहनत, धैर्य और समर्पण ने मुझे यहां तक पहुँचाया है। आप सब भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।"समारोह में उपस्थित सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा, "शांति निवास हाई स्कूल अपने नाम के अनुरूप बिना शोर-शराबे के लगातार बच्चों के भविष्य संवारने का कार्य कर रहा है। यहां से दो-दो छात्र यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफल हुए हैं, जो विद्यालय के संघर्ष और गुणवत्ता का प्रमाण है।"उन्होंने आगे कहा कि छाया कुमारी की सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। "सफलता के बाद असली परीक्षा सेवा के दौरान होती है," एसडीओ ने कहा। "हम आशा करते हैं कि छाया अपने कार्य से समाज के अंतिम व्यक्ति तक छाया बनकर पहुँचेगी।"जिला पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने भी छाया की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, "छाया ने न केवल अपने माता-पिता और स्कूल का बल्कि पूरे गढ़वा का नाम रोशन किया है।"विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रोशना ने छाया को आशीर्वाद देते हुए कहा, "नम्रता कुमारी के बाद छाया ने भी सफलता पाकर शांति निवास हाई स्कूल का गौरव बढ़ाया है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय से इतनी प्रतिभाएं निकल रही हैं।"विद्यालय समिति के सदस्य प्रो. उमेश सहाय ने छाया को भविष्य में प्रशासनिक कार्यों में आदर्श प्रस्तुत करने की सलाह दी।समारोह में छाया कुमारी के माता-पिता, सुनील दुबे और अन्य गणमान्य अतिथि जैसे विनोद पाल, सिस्टर लिंडा थॉमस, सिस्टर करुणा दरमन, सिकंदर खान, ओम प्रकाश शर्मा, प्रिंस पांडेय, राम विनय तिवारी, प्रेमचंद कुमार, अश्विनी कुमार द्विवेदी, रंजीत कुमार, अनीता करकट्टा, वर्षा बाखला, सोनल पांडेय, गीता कुमारी, स्वाति तिग्गा, सिस्टर ज्योति और शंभू समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।विद्यालय में छात्रों के बीच छाया कुमारी को पाकर गहरी खुशी का माहौल था। बच्चे अपनी 'अफसर दीदी' से मिलकर काफी प्रेरित नजर आए। कई बच्चों ने छाया से ऑटोग्राफ भी लिए और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। वहीं छाया भी हर एक शिक्षक से मिलकर आशीर्वाद ले रही थीं और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही थीं। गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ